पूर्व सीएम शीला दीक्षित दिल्ली की नई कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन के इस्‍तीफे के बाद से ही यह पद खाली था। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित  के हाथ में फिर से प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। अजय माकन के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि अनुभवी दीक्षित को ही पार्टी की कमान सौंपी जाएगी और वही हुआ उनके नाम पर ही मुहर लगा दी गई। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का चीफ बनाए जाने की घोषणा की। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जीत के बाद पीएल पुनिया पहुंचे लखनऊ.. कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

अध्यक्ष बनाए जाने पर 80 साल की शीला दीक्षित ने कहा, 'पार्टी ने जिम्मेदारी दी उसके लिए शुक्रिया

वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व सीएम को डीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए कहा है- शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएँ! उनके आधीन,मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम,मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएँगे।

 

आपको बतादें कि शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी बनी थीं।










संबंधित समाचार