BJP: क्या जेपी नड्डा को मिलेगा एक और मौका भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का? जानिये ये लेटेस्ट अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक


नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक की। पार्टी मुख्यालय में यह बैठक फिलहाल जारी है।

बैठक में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, अरूण सिंह, तरूण चुग, दुष्यंत गौतम, सी टी रवि, विनोद तावड़े और डी पुरंदेश्वरी सहित अन्य महासचिव मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | BJP Meeting: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से दिल्ली में, जानिये पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 जनवरी को दिल्ली में होनी है और इसमें नड्डा के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि महासचिवों की बैठक में कार्यकारिणी स्थल और इससे जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही कार्यकारिणी के एजेंडे पर भी चर्चा की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से नौ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाना और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना शामिल है।

कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और देश भर के वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे, जो इसके सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें | UP: पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा भाजपा का ये खास कार्यक्रम

पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए।










संबंधित समाचार