Gandhi Jayanti: पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (02 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 October 2022, 3:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (02 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोगों से खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है।श्री मोदी राजधानी के राजघाट स्थित बापू की समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जानिये पीएम मोदी के 'मन की बात' की खास बातें

इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें: नामीबिया के 8 चीतों की भारत में उछल-कूद, PM मोदी ने चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, जानिये इस उद्यान की खास बातें

इस बार गांधी जयंती बहुत खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

मेरी कामना है कि हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के तौर पर खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।(वार्ता)

Published : 
  • 2 October 2022, 3:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement