Mann Ki Baat : शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जानिये पीएम मोदी के 'मन की बात' की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देश के लोगों से बात कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: पीएम मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। यह उनकी मन की बात का 93वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा। पीएम मोदी ने रविवार को यह ऐलान किया। अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट को शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्‍याय को भी जन्‍मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें।

1. आज़ादी के अमृतकाल में हम दीनदयाल जी को जितना जानेंगे, उनसे जितना सीखेंगे, देश को उतना ही आगे लेकर जाने की हम सबको प्रेरणा मिलेगी। 

2. चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब 'शहीद भगत सिंह' जी के नाम पर रखा जाएगा। मैं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश के सभी लोगों को इस निर्णय की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। 

3. हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लें, उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाएं, यही उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि होती है। जो या तो सुन नहीं पाते या बोलकर अपनी बात नहीं रख पाते। ऐसे साथियों के लिए सबसे बड़ा सम्बल होती है Sign Language। 23 सितम्बर को Sign Language Day पर कई स्कूली पाठ्यक्रमों को भी Sign Language में Launch किया गया है। Sign Language के तय Standard को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी काफ़ी बल दिया गया है।

4. आज कई लोग ऐसे हैं जो दिव्यांगों के बीच Fitness Culture को ज़मीनी स्तर पर बढ़ावा देने में जुटे हैं | इससे दिव्यांगों के आत्मविश्वास को बहुत बल मिलता है। 

जो योग के सामर्थ्य को जाँचना-परखना चाहते हैं ऐसे वैज्ञानिकों को आगे आकर के अन्वी की इस सफलता पर अध्ययन करके योग के सामर्थ्य से दुनिया को परिचित कराना चाहिए। Physical और Mental Wellness के लिए योग बहुत ज़्यादा कारगर है | विशेषकर Diabetes और Blood Pressure से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है।

5. Blood Pressure की मुश्किलों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए शुरू किये गए “India Hypertension Control Initiative” को सफल बनाने वालों को बधाई देता हूँ।

6. भारत का सौभाग्य है कि क़रीब साढ़े सात हज़ार किलोमीटर (7500 किलोमीटर) से अधिक लम्बी Coastline के कारण हमारा समुद्र से नाता अटूट रहा है।










संबंधित समाचार