Mann ki Baat: पीएम मोदी ने किया विदेश से वापस आई मूर्तियों का जिक्र, जानें मन की बात की खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कई अहम मुद्दों पर बात की है। अपने आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विदेश से वापस आई मूर्तियों से लेकर तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया स्टार किली पॉल तक के बारे में बात की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: 27 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सभी देशवासियों को संबोधित किया। ये पीएम मोदी के मन की बात का 86वां एपिसोड है। अपने आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की है। अपने आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विदेश से वापस आई मूर्तियों से लेकर तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया स्टार किली पॉल तक के बारे में बात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
1. आज पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं। कभी इस देश में, तो कभी उस देश में ये मूर्तियां बेचीं जाती रहीं। इन मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी। हनुमान जी की ये मूर्ति भी 600-700 साल पुरानी थी। ये मूर्ति इस महीने की शुरुआत में हमें ऑस्ट्रेलिया में मिली। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को भारत में वापस लाने में सफल हुए है। ये धरोहर है अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा। जो कुछ साल पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: जानिये, मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी.. पढिये संबोधन की महत्वपूर्ण बातें
2. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में नेशनल साइंस डे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कल 28 फरवरी को ‘नेशनल साइंस डे’ है। मैं सी.वी. रमन जी के साथ उन सभी वैज्ञानिकों को आदरपूर्वक श्रद्दांजलि देता हूं। मैं अपने स्टार्ट-अप्स को भी कहूंगा कि आप अपने कौशल और Scientific Character का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों में भी करें। आज मैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका की भी सराहना करना चाहूंगा। उनके कड़े परिश्रम की वजह से ही Made In India वैक्सीन का निर्माण संभव हो पाया, जिससे पूरी दुनिया को बहुत बड़ी मदद मिली है।
3. पीएम मोदी ने आज भारतीय छात्रों के यूक्रेन से वापस आ रहे बार में भी बात की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने BJP की महिला सांसदों से मुलाकात कर कुपोषण दूर करने पर मांगे सुझाव
4. मन की बात में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया स्टार तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने दोनों भाई-बहन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा ये बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है कि आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा। उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वो काफी लोकप्रिय भी हैं।