राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने देश का बहुत बड़ा हिस्सा चीन को सौंप दिया

डीएन ब्यूरो

काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बहुत बड़े भू-भाग का हिस्सा चुपचाप चीन को सौंप दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


नयी दिल्ली:काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बहुत बड़े भू-भाग का हिस्सा चुपचाप चीन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: कासगंज: गौकशी कर रहे तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दो घायल

राहुल गांधी ट्वीट किया,“चीन ने अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग को मानने से इनकार कर दिया है। पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन दे दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन नीति तैयार, गाड़ी के मुफ्त पंजीकरण का प्रस्ताव

राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने सीमा पर यथावत बनाए रखने की भारत के आग्रह को खारिज कर दिया है।

उन्होंने सवाल किया कि देश की सीमा का जो हिस्सा चुपचाप चीन को सौंपा गया है क्या वह वापस मिलेगा। उन्होंने कहा,“क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे पुनः प्राप्त किया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार