कासगंज: गौकशी कर रहे तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दो घायल

उत्तर प्रदेश में कासगंज में गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में गौकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड में दो घायल हो गये हैं जबकि एक भागने में कामयाब हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2022, 12:19 PM IST
google-preferred

कासगंज: उत्तर प्रदेश में कासगंज में गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में गौकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड में दो घायल हो गये हैं जबकि एक भागने में कामयाब हो गया है।

यह भी पढ़ें: महोबा में स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गंजडुण्डवारा थाना क्षेत्र के गडका गांव के जंगलों मे कुछ गौ तस्करों द्वारा गाैकशी किये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद मंगलवार देर रात थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो गौ तस्करों को गौकशी करते पाया।

यह भी पढ़ें:  समाजवादी पार्टी का विधानसभा में धरना प्रदर्शन, पार्टी कार्यालय छावनी में तब्दील, सपा विधायकों के घर के बाहर पुलिस का पहरा

पुलिस के इलाके में होने की जानकारी लगते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और भागते दो बदमाशों को रोकने के लिए हाशिम और इरफान के पैर पर पुलिस की ओर से गोली मारी गयी ।

इस बीच मची भगदड़ और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीसरा गौ तस्कर इमरान भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि इमरान की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गयीं हैं।(वार्ता)

No related posts found.