

आप सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी ने शनिवार को समन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आप सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में आप सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए शनिवार को समन जारी किया है।
यह भी पढ़ें: ED ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को जारी किया नया समन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कि कथित शराब आबकारी घोटाले में आप के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह ईडी की हिरासत में हैं।
गहलोत पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप है। दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद आरोपियों में गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपी थे।
यह भी पढ़ें: ED की कस्टडी से CM केजरीवाल ने जारी किया पहला ऑर्डर
गहलोत पर आरोप है कि विजय नायर उनके घर पर रुकता था।
ईडी ने जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया है।