दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, कई बड़े अफसर मौजूद, भारी पुलिस बल तैनात, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बड़े अफसरों के साथ ईडी की टीम पहुंची है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल के घर पर ईडी की टीम
केजरीवाल के घर पर ईडी की टीम


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर प्रवर्तन निदेशानल (ईडी) ईडी की टीम पहुंची है। ईडी के बड़े अफसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ टीम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएम केजरीवाल के घर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। कई पुलिस अधिकारी भी केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं।

सूत्रों के हवाले से इस मामले में कई खबरें सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम ने केजरीवाल के घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सूत्रों के ये भी कहना है कि ईडी की टीम केजरीवाल को 10वां समन दे सकती है और उनसे पूछताछ कर सकती है।

कुछ अपुष्ट सूत्र केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना भी जता रहे हैं।

गुरूवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनको गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार कर दिया था।  










संबंधित समाचार