Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी साहिल ने निक्की को ठिकाने लगाने के लिये बनायी थी ये योजना

दिल्ली में अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत ने उसे अपनी कार से बाहर धकेलने और इसे एक दुर्घटना के तौर पर दिखाने की योजना बनाई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 February 2023, 5:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत ने उसे अपनी कार से बाहर धकेलने और इसे एक दुर्घटना के तौर पर दिखाने की योजना बनाई थी। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि साहिल की योजना जब सफल नहीं हो सकी, तो उसने यहां निगमबोध घाट की पार्किंग में कार के अंदर ही निक्की का गला दबा दिया।

गहलोत ने कथित तौर पर यादव की हत्या कर दी, उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया और दूसरी युवती से शादी करने चला गया। घटना का खुलासा अपराध के चार दिन बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन हुआ।

पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक गहलोत, उसके पिता और चार अन्य - दो रिश्ते के भाइयों और दो दोस्तों - को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि साहिल गहलोत की यादव से छुटकारा पाने की योजना थी, ताकि वह अपने परिवार की पसंद की युवती से दूसरी शादी कर सके।

गहलोत की पुलिस हिरासत की अवधि सोमवार को समाप्त होगी और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने यह भी कहा कि गहलोत के पिता यादव की हत्या के बारे में जानते थे और उसने अपने बेटे का समर्थन किया। सूत्रों ने बताया कि उसे हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं हुई और उसने पुलिस से कहा कि उसे किसी तरह यादव से छुटकारा पाना था।

उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए गहलोत के रिश्ते के भाइयों में से एक पुलिसकर्मी है और उसके खिलाफ कंझावला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एक अलग घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।