

दिल्ली एनसीआर और नोएडा में आयकर विभाग लगातार चौथे दिन भी एक्शन लेता हुआ नजर आ रहा है। छापेमारी में 50 करोड़ का सोना और कैश जब्त किया गया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांउटी ग्रुप और उससे जुडी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग का एक्शन जारी है। आयकर विभाग ने दिल्ली एनसीआर और नोएडा में कांउटी ग्रुप के ठिकानों पर लगातर चौथे दिन छापेमारी की। छापेमारी में 50 करोड़ से अधिक के कैश और सोना-चांदी ज़ब्त किए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कांउटी ग्रुप के गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली की करीब 6 आवासीय परियोजनाओं में फ्लैटों की बिक्री में 600 करोड़ रुपए से अधिक की नकद राशि लेने के ठोस सबूत मिले है। साथ ही 10 करोड़ का कैश, जुलरी और बुलियन भी बरामद किए गया है।
जानकारी के मुताबिक आयकर की जांच अभी जारी रहेगी। आईटी टीम द्वारा ग्रुप और सहयोगी कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है।
इनकम टैक्स के अनुसार बुधवार को काउंटी ग्रुप और उससे जुडी कंपनियों के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम,दिल्ली और कोलकाता में 30 ठिकानों पर एक ही साथ छापेमारी की थी। जिसमें कोलकाता में 4 से 5 शेल कंपनियों का खुलासा किया गया। साथ ही मोटी रकम की हेराफेरी करने में शेल कंपनियों का बडा हाथ भी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि परियोजना से जुड़े बिल्डर फ्लैट की रकम नगद में लेते हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा।