Delhi Excise Policy: आप नेता और सांसद संजय सिंह को बडा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

डीएन संवाददाता

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप नेता और सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अदालत से संजय सिंह को बड़ा झटका
अदालत से संजय सिंह को बड़ा झटका


नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने संजय सिंह जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। संजय सिंह की हिरासत को कोर्ट पहले ही बढ़ा चुकी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया के बाद अब संजय सिंह को भी कोर्ट ने जमानत नहीं दी। 

संजय सिंह इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते रहे और इसी आधार पर उन्होंने इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और ED रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। 










संबंधित समाचार