Corona in Maharashtra: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक 2 में किया गया ये नया बदलाव..

महाराष्ट्र समेत पूरे मुंबई में कोरोना वायरस तेजी बढ़ता जा है, इसी बीच खबर आई है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक 2 पुलिस द्वारा लगाए गए 2 किलो मीटर के भीतर रहने वाले नियम को खत्म कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2020, 3:21 PM IST
google-preferred

मुंबईः कोरोना कहर के कारण महाराष्ट्र समेत पूरे मुंबई में अनलॉक 2 पुलिस द्वारा लगाये गए 2 किलो मीटर के भीतर रहने वाले नियम को खत्म कर दिया गया है।

बता दें कि मुंबई पुलिस के बिना आदेश के वगैर दो किलोमीटर के बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी पर अब इसे रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मामले पर चर्चा की और इसे रद्द कर दिया गया।

हालांकि इस पर पुलिस का कहना था कि उन्होंने दो किलोमीटर दायरे को प्रतिबंध लगाया था ताकि ज्यादा से ज्यादा वायरस न फैले। लोग अपने घर के नजदीक ही यानी दो किलोमीटर के अंतर्गत फल सब्जियां, दुकान तक जा सकते हैं।

मुंबई पुलिस द्वारा डीसीपी का इस मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया गया था, हालांकि छूट के शर्तो के साथ लॉकडाउन अभी बरकरार है जिसे प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

Published :