New CEC Appointment: कौन बनेगा देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त? जानिये ये बड़ा अपडेट

देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ आपको बड़ा अपडेट बताने जा रहा है। पढ़िये ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। अब सबकी नजरें देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त पर टिक गई है। सरकार ने भी नये सीईसी की नियुक्ति के लिये एक्सरसाइज शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का जल्द ऐलान किया जायेगा।

नये मुख्य चुनाव आयुक्त के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 17 फरवरी को तीन सदस्यी कमेटी की बैठक हो सकती है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघावल और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहलु गांधी भी शामिल होंगे। 

माना जा रहा है कि इस बैठक में नये मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर मंथन हो सकता है, जिसके बाद सरकार नये सीईसी के नाम का ऐलान करेगी।

ये नाम चल रहे आगे

जानकारी के मुताबिक देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त की रेस में कई अधिकारी शामिल है। बताया जाता है कि सरकार के पास भी इस पद के लिये कई नाम हैं। लेकिन चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि सुखबीर सिंह संधू का नाम भी है। ये दोनों फिलहाल चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। 

मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति मई 2022 में हुई थी। मौजूदा CEC राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है।

राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक कराया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में एक दशक से अधिक समय बाद शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव भी उनके नेतृत्व में हुए।