Good News: डाइनामाइट न्यूज़ का आफिसियल YouTube चैनल हुआ वैरिफाइड

सुभाष रतूड़ी

उत्तर प्रदेश और ब्यूरोक्रेसी की खबरों के हिंदी व अंग्रेजी भाषा के देश के सबसे बड़े न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज के वैरिफिकेशन के बाद अब Dynamite News का ऑफिशियल YouTube चैनल भी वैरिफाइड हो गया है। पूरी खबर:

वैरिफिकेशन टिक के साथ डाइनामाइट न्यूज का YouTube चैनल
वैरिफिकेशन टिक के साथ डाइनामाइट न्यूज का YouTube चैनल


नई दिल्ली: खबरों की दुनिया में सफलता के नित नये पड़ावों को पार करते हुए डाइनामाइट न्यूज ने गुरूवार को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। डाइनामाइट न्यूज के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/dynamitenews1 का अकाउंट वैरिफाइड हो गया है। हमारे इस ऑनलाइन चैनल के YouTube अकाउंट को गूगल द्वारा बैज के साथ मान्यता दिये जाने पर डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने Google और YouTube के साथियों को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें.. यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के दिन बजा डाइनामाइट न्यूज़ का डंका, Google सर्च में दिखा जलवा  

मनोज टिबड़ेवाल ने इस सफलता का श्रेय देश और दुनिया में फैले अपने करोड़ों पाठकों को दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ नई दिल्ली से चलने वाला अंग्रेजी व हिंदी भाषा का उत्तर प्रदेश और ब्यूरोक्रेसी की खबरों का देश का सबसे बड़ा न्यूज़ पोर्टल है।

यह भी पढ़ें.. डाइनामाइट न्यूज़ अब टेलीग्राम पर भी: लेटेस्ट खबरों के लिए ऐसे जुड़े हमारे चैनल से 

हर रोज लाखों की तादाद में डाइनामाइट न्यूज के वीडियो को लोग न सिर्फ देखते हैं, बल्कि उन्हें लाइक और शेयर भी करते हैं। हमें इस बात पर गर्व है कि हम रोज अपने पाठकों को उनका पंसदीदा कंटेट और वीडियोज उपलब्ध कराते हैं और ये सब कुछ खबरों के नाम पर परोसे जाने वाली कई तरह की सामग्री में भी सबसे अलग, उम्दा, तथ्यपूर्ण और सूचनापरक होती हैं। 

यह भी पढ़ें.. देश की सबसे बड़ी खबर #विकास_दुबे: डाइनामाइट न्यूज़ ने तोड़ा हर रिकार्ड

डाइनामाइट न्यूज अपने स्थापना के समय से ही अपनी नीति और प्रकृति में नागरिक पत्रकारिता (सिटीजन जर्नलिज्म) को शामिल करता आया है।

हमारे इस मिशन में शुरूआत से ही देश और दुनिया के हजारों लोग जुड़े हैं, जो हमें हर रोज अपने-अपने स्तर से वीडियो और खबरें भेजतें हैं, जिनका विधिवत परीक्षण करने के बाद हमारी संपादकीय टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रकाशित करती है।

यह भी पढ़ें.. डाइनामाइट न्यूज़ ने फिर बजाया डंका, विकास दुबे कैसे पकड़ में आय़ा? अंदर की खबर को अखिलेश यादव समेत देश के प्रमुख नेताओं ने किया रिट्वीट

पांच साल से भी कम समय हुआ जब नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर से डाइनामाइट न्यूज़ नेटवर्क की देश के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नींव रखी गयी थी।

यह भी पढ़ें: योगी के शहर के मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की सनसनीखेज मौत, खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

हाइटेक तकनीक से लैस डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप iOS और Android दोनो वर्जन में उपलब्ध है। डाइनामाइट न्यूज़ देश और दुनिया के सभी बड़े न्यूज़ एग्रीगेटर्स Dailyhunt, Jio, News Point, Times of India, Paytm, Inkl, Flipborad, Microsoft आदि पर उपलब्ध है। 

डाइनामाइट न्यूज़ का आधिकारिक Facebook पेज http://facebook.com/DNHindi काफी पहले से वैरिफाइड है।     










संबंधित समाचार