यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के दिन बजा डाइनामाइट न्यूज़ का डंका, Google सर्च में दिखा जलवा
डाइनामाइट न्यूज द्वारा खबरों की सबसे सटीक और तेज पेशगी की बानगी कल शुक्रवार के बाद आज शनिवार को फिर से देखने को मिली, जिसका नतीजा ये रहा कि डाइनामाइट न्यूज यूपी से लेकर पूरे देश में दिनभर छाया रहा। पढिये, स्पेशल रिपोर्ट..
नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली से चलने वाले अंग्रेजी और हिंदी के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल ने बेहद कम समय में जो सफलता अर्जित की है, उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। जिले-कस्बों की खबर हो या संसद के गलियारों की, डाइनामाइट न्यूज ने कम समय में हर जगह तक अपनी मजबूत पहुंच और पैठ बनायी है। पाठकों तक हर हाल में हर जरूरी खबर को समय से निष्पक्ष तरीके से पहुंचाना हमारी मुख्य संपादकीय नीति है।
खबरों की सटीक पेशगी और उनकी समयबद्धता डाइनामाइट न्यूज की लोकप्रियता का प्रमुख है। जनसरोकारों से जुड़े समाचारों को प्राथमिकता से साथ प्रकाशित करना और आम नागरिक की आवाज बनने का प्रयास करना डाइनामाइट न्यूज का एक और मजबूत पक्ष है। हमारे इन मानदंडों को पाठकों से जो प्यार मिला है, उसके बूते पर डाइनामाइट न्यूज निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इसकी एक बानगी बीते दो दिन में देखने को मिली। आज दुनिया के सबसे बड़े शैक्षिक इवेंट के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जब जारी किया जा रहा था, तब डाइनामाइट न्यूज काफी आगे लीड कर रहा था। पल-पल की अपडेट, खबरों की सटीकता और हर नये तथ्य का सर्वप्रथम प्रकाशन व प्रसारण का नतीजा यह रहा कि गूगल पर डाइनामाइट न्यूज पूरे देश में छाया रहा।
डाइनामाइट न्यूज ने शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अपने खबरों के प्रकाशन का सफर देश की राजधानी दिल्ली और यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू किया और खबर-दर-खबर पूरे देश और यूपी में फैलता चला गया। परीक्षा के परिणाम घोषित करने का लाइव टेलीकास्ट डाइनामाइट न्यूज के अलावा बेहद कम ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देखने को मिला।
खबरों के व्यापक, मजबूत और तेज नेटवर्क के चलते महज कुछ ही घंटों में डाइनामाइट न्यूज पर यूपी के टॉपर्स का इंटरव्यू और संबंधित स्टोरीज प्रकाशित हो चुकी थी। इसके अलावा जिलेवार टॉपर्स की खबरें इनके साथ लगातार प्रकाशित की जा रही थी, जिसका नतीज ये रहा कि दिन भर डाइनामाइट न्यूज गूगल न्यूज ट्रेंड में दमदार तरीके से मौजूद रहा और सुबह से बनायी गयी बढ़त देर शाम तक जारी रही।
इससे पहले शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज के आधिकारिक वैरिफाइड फेसबुक पेज पर पाठकों का अद्भुत प्यार मिला। लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया लाठीचार्ज के वीडियो को चंद घंटों में एक करोड़ लोगों तक पहुंचा और 73 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा। 92 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया और 55 हजार लोगों ने रि-शेयर किया। यही नहीं 19 हजार कमेंट भी इस वीडियो पर पाठकों द्वारा किये गये।
खबरों के हमारे जुनून की ही नतीजा है कि डाइनामाइट न्यूज आज देश के सभी प्रमुख और बड़े न्यूज एग्रीगेटर्स पर मौजूद है। इसके अलावा हर सोशल मीडिया पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज की धमाकेदार उपस्थिति का विश्लेषण बताता है कि पाठकों में हमारी खबरों का जबरदस्त क्रेज है। रीडर्स द्वारा घंटों तक डाइनामाइट न्यूज को खंगालना और पढना हमें अपने न्यूज प्लेटफार्म को और बेहतर करने की प्रेरणा प्रदान करता है।
हम अपने पाठकों से वादा करते हैं कि खबरों की दुनिया में हम उनके लिये सबसे बेहतर, सबसे पहले, सबसे पुख्ता और सबसे तेज खबरें देते रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज को सबसे लोकप्रिय पोर्टल बनाने के लिये हम अपने पाठकों का फिर हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
आप डाइनामाइट न्यूज़ से विभिन्न विकल्पों में से किसी एक से भी जुड़कर हमारी खबरें पढ़ औऱ देख सकते हैं: