Banda: चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार

यूपी के बांदा में पीट-पीटकर चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 16 August 2024, 2:54 PM IST
google-preferred

बांदा: जिले में पीट-पीटकर चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भतीजे ने पूरानी रंजिश के चलते चाचा को मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना कोतवाली देहात इलाके के पचनेही गांव (Pancehi Village) की है। यहां पुरानी रंजिश के चलते गुस्साये भतीजे उमाशंकर ने चाचा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

एसपी ने की पीसी
पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भतीजा उमा शंकर मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसपी अंकुर अग्रवाल (Sp Ankur Aggarwal) ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाईं थी। आज पुलिस ने आरोपी उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की जानकारी एसपी अंकुर अग्रवाल ने पीसी कर दी।  

 

Published : 
  • 16 August 2024, 2:54 PM IST