भवन निर्माण में बड़ी लापरवाही, मजदूर की मौत, ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर 22 वर्षीय मजदूर के ऊपर लोहे की छड़ गिरने और उसके शरीर के आर-पार हो जाने से उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 July 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर 22 वर्षीय मजदूर के ऊपर लोहे की छड़ गिरने और उसके शरीर के आर-पार हो जाने से उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदलापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक जुलाई को बदलापुर इलाके में हुई और पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित निर्माण स्थल पर काम कर रहा था, उसी वक्त कुछ मजदूर एक ‘डक्ट’ से लोहे की छड़ें निकालकर ऊपरी मंजिल तक पहुंचा रहे थे, तभी एक छड़ गलती से पीड़ित के ऊपर गिर गया और उसके शरीर के आर-पार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने छड़ को बाहर निकाला और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन शव परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि ठेकेदार ने मजदूरों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान नहीं किए थे और उनकी सुरक्षा के लिए कोई सावधानी नहीं बरती थी, जिससे दुर्घटना हुई और मजदूर की मृत्यु हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 6 July 2023, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.