NEET UG Syllabus 2025: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड

डीएन ब्यूरो

नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस
एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस


नई दिल्ली: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए नया सिलेबस (पाठ्यक्रम) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नई आधिकारिक वेबसाइट पर  (neet.nta.nic.in) पर जाकर पूरा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने साझा की जानकारी
एनटीए ने सिलेबस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सभी हितधारकों, विशेष रूप से इच्छुक उम्मीदवारों का ध्यान आकर्षित करती है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी - 2025 के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।

NEET UG 2025 पाठ्यक्रम जारी करते हुए, 30 दिसंबर को जारी NTA नोटिस में कहा गया, “सार्वजनिक नोटिस यह स्पष्ट करने के लिए जारी किया जाता है कि NTA, NMC द्वारा अंतिम रूप से तैयार और अधिसूचित पाठ्यक्रम के आधार पर ही NEET UG 2025 परीक्षा आयोजित करेगा।” NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक सूचना विवरणिका, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर और पात्रता और आवेदन प्रक्रिया पर अन्य विवरण अपलोड नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | CBI Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधक के पदों पर निकली बंपर भर्ती

आपको बता दें कि इस NEET UG 2025 के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को इसी के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे डाउनलोड करें सिलेबस
•    नीट यूजी 2025 सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
•    वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices में जाकर Syllabus for NEET (UG) 2025 Examination पर क्लिक करें।
•    अब स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में सिलेबस ओपन हो जायेगा।
•    इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें और इसके ध्यान में रखकर अपनी आगे की तैयारियां शुरू कर दें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | संसद में रेहान और मिराया पर टिकीं सबकी नजरें, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण में हुए शामिल

 










संबंधित समाचार