NEET UG: नीट विवाद पर CJI DY Chandrachud का कड़ा रुख, NTA और केंद्र से मांगा जवाब, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

मेडिकल परीक्षा नीट विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गहरी चिंता जतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2024, 4:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत में सोमवार को मेडिकल परीक्षा नीट विवाद मामले पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन जजों की बेंच द्वारा मामले को सुना गया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कड़ा रूख अपनाते हुए इस मामले पर गहरी चिंता जतायी और कई सवाल उठाये।

नीट विवाद को लेकर तमाम सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत में नीट विवाद पर अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी। 10 जुलाई तक सीबीआई, एनटीए और सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

सीजेआई की बेच में नीट विवाद पर दायर की गई तीन दर्जन से अधिक अर्जियों पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि परीक्षा रद्द करना अंतिम विकल्प होना चाहिये। उन्होंने कहा कि फायदा उठाने वालों की पहचान की जानी चाहिये। 

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से पूछा कि उसने इस मामले में क्या कदम उठाये। 

4 मई को नीट नतीजे आने के बाद एनटीए के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई। पेपर लीक का मामला भी सामने आया। इस मामले को लेकर देश भर में छात्रों ने प्रदर्शन किया।

Published :