NEET Scam: गोधरा नीट नकल कांड में प्रिंसिपल समेत चार को CBI ने रिमांड पर लिया, बिहार से पकड़ा गया बिचौलिया भी शामिल
नीट परीक्षा में नकल से जुड़े गोधरा कांड में सीबीआई ने चार आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात के गोधरा में नीट परीक्षा के दौरान नकल मामले में सीबीआई को आरोपियों की रिमांड मिल गई है। गाेधरा की कोर्ट ने सुनवाई के दूसरे दिन शनिवार को चार आरोपियों को रिमांड मंजूर कर दी। सीबीआई ने नीट परीक्षा में नकल करवाने के इस मामले में चार आरोपियों की चार दिन की रिमांड मांगी थी।
पांच मई को गुजरात के पंचमहाल स्थित जलाराम स्कूल में नकल का खुलासा हुआ था। एनटीए की तरफ से इस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी।
यह भी पढ़ें |
रॉबर्ट्सगंज: NEET परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र नेता ने शुरु किया हस्ताक्षर अभियान
सरकारी वकील राकेश ठाकोर ने बताया कि सीबीआई ने जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट, प्रिंसिपल पुरषोत्तम शर्मा, बिहार से पकड़े गए विभोर आनंद और वडोदरा में रॉय ओवरसीय का संचालन करने वाले परशुराम रॉय के साथ आरिफ वोहरा की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 2 जुलाई तक के लिए आरोपियों की सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया। इस मामले में पंचमहाल पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंचमहाल पुलिस की जांच में सामने आया था कि जलाराम स्कूल में 16 नीट कैंडिडेट को नकल कराने का योजना बनाई गई थी। इसमें 10 छात्र गुजरात के रहने वाले हैं जब छह छात्र दूसरे राज्यों के हैं। दूसरे राज्य के छात्रों को गुजराती भाषा चुनने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें |
History of February 27: गोधरा की दुखद घटना का गवाह है 27 फरवरी, जानिये 27 फरवरी पूरा इतिहास
गोधरा में नीट परीक्षा में हुई धांधली में मामले में सीबीआई को कुछ और लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। सीबीआई ने इसी को देखते हुए चार आरोपियों को रिमांड पर लियाा है। इससे पहले सीबीआई ने तमाम दस्तावेजों के साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी।
केंद्र सरकार के द्वारा नीट मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद गुजरात सरकार ने गोधरा नकल कांड की जांच भी सीबीआई को दे दी थी। इस मामले की जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने नीट परीक्षा देने वाले छात्रों के परिजनों से खाली चेक भी लिए थे।