NEET Paper Leak: फतेहपुर में नीट पेपर लीक के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, पुलिस से झड़प

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 3:39 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: पूरे देश में नीट पेपर में हुई धांधली को लेकर बवाल मचा हुआ है। देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। छात्रों में सरकार को लेकर गुस्सा है तो वहीं देश में नीट को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। विपक्ष भी लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर में पेपर लीक के रिपोर्टों के बाद नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को सपाइयों ने हल्ला बोला। गुस्साए छात्र नेताओं ने रोड में बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए और NEET परीक्षा में अनियमितता को लेकर पेपर रद्द करने की मांग की।

सपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री के पुतला दहन करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सपा छात्र नेताओं से पुतला छीन कर नष्ट कर दिया। इस दौरान सपा छात्र नेताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई। 

सपा नेताओं ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  इसे रोका जाए और नीट का पेपर रद्द करवा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेपर दिलवाया जाए। 

सपा नेताओं ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि जब नीट का पेपर लीक हो सकता है तो अन्य परीक्षाओं का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Published :