NEET UG: सुप्रीम कोर्ट नीट पेपर लीक मामले में 18 जुलाई को करेगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 जुलाई के लिए टाल दी है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले में कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। अब शीर्ष अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई 2024 को करेगी। जानकारी के मुताबिक कोर्ट इस बार बड़ा फैसला सुना सकती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अदालत ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामों पर अपने जवाब दाखिल करने का भी समय दिया है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

कोर्ट ने कहा कि मामले के कुछ पक्षकारों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे नहीं मिले हैं। उन्हें बहस से पहले अपने जवाब तैयार करने की जरूरत है। सरकार और सीबीआई ने माना है कि पेपर लीक हुआ है इसलिए 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है। बता दें कि बीती बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया था। हलफनामे में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है।










संबंधित समाचार