एशियाई जूनियर कुश्ती में पहली बार उतरेगी भारतीय अंडर-15 बालिका टीम

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने अगले महीने नवंबर में होने वाली एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप की बालिका टीम की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये पूरे टीम का विवरण..

Updated : 18 October 2018, 7:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 16 नवंबर से जापान के फुजी मी में होने वाली एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए लड़कियों की 10 सदस्यीय अंडर-15 टीम की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में किसान के बेटे ने किया देश का नाम रोशन, दिलाया सिल्‍वर मेडल 

 

यह पहली बार होगा जब एशियाई स्तर टूर्नामेंट में अंडर-15 भारतीय कुश्ती टीम हिस्सा लेगी। कुश्ती महासंघ का यह प्रयास युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक: प्रवीण चित्रावल ने लंबी कूद में भारत को दिलाया कांस्य पदक

घोषित की गयी टीम में पूजा रानी (33 किलोग्राम भार वर्ग), कोमल (36 किग्रा), पिंकी (39 किग्रा), स्वीटी (42 किग्रा), अंतिम (46 किग्रा), प्रियांशी प्रजापत (50 किग्रा), प्रतिभा जांगू (54 किग्रा), भाग्यश्री (58 किग्रा), सित्तू (62 किग्रा), सुनीता (66 किग्रा) शामिल हैं।
 

Published : 
  • 18 October 2018, 7:32 PM IST

Related News

No related posts found.