Nawab Malik: फडणवीस के बयान पर नवाब मलिक का नया वार, समीर वानखेड़े को लेकर किया ये नया दावा

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नवाब मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच विवाद बढ़ता जा रह है। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध के आरोप लगाए थें, जिस पर नवाब मलिक ने जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2021, 10:36 AM IST
google-preferred

मुंबईः क्रूज ड्रग्स मामले में अब एनसीपी नेता नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच विवाद शुरू हो गया है। दनों एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

सोमवार को  सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा था कि वो इसे लेकर दीवाली के बाद बम फोड़ेंगे। इस पर जवाब देते हुए नवाब मलिक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं।

नवाब मलिक ने कहा है नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अपनी सफाई में एक बार फिर कहा है कि उनके दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था, उसका पंचनामा भी है। नवाब मलिक ने कहा कि ”कल देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए कि मेरे दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े (NCB अधिकारी समीर वानखेड़े) है, पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।

वहीं समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए नवाब मलिक ने कहा- समीर वानखेड़े जब से इस विभाग में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है। 

No related posts found.