Navjot Singh Sidhu surrender: नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, अब काटेंगे एक साल की जेल

डीएन ब्यूरो

पंजाब के पटियाला में 1988 में रोड रेज में हुई मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाये जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सरेंडर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटियाला कोर्ट में सरेंडर करते नवजोत सिंह सिद्धू
पटियाला कोर्ट में सरेंडर करते नवजोत सिंह सिद्धू


नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में 1988 में रोड रेज में 65 साल के गुरनाम की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई। सिद्धू ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सजा के लिये दो-चार हफ्तों की मोहलत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मोहलत देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

यह भी पढ़ें | नवजोत सिंह सिद्धू की 10 माह बाद हो रही रिहाई, पटियाला जेल के बाहर जुटे समर्थक, जानिये पूरा अपडेट

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सुद्धू ने सरेंडर किया। 34 साल पुराने केस में सुद्धू को अब एक साल जेल की सजा काटनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें | 1988 Road Rage Case: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, एक साल का सश्रम कारावास

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के आत्मसमर्पण के लिए कुछ सप्ताह की मोहलत देने की मांग संबंधी याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार शुक्रवार को ठुकरा दी थी। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सिद्धू की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सुद्धू ने सरेंडर किया।










संबंधित समाचार