Weather Forecast: देश के इन क्षेत्रों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई मैदानी क्षेत्रों के लोग इस समय तेज धूप की तपन से जूझ रहे हैं। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देश के कुछ क्षेत्रों में अगले एकाध दिन में मौसम खुशगवार हो सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2021, 12:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधीन दिल्ली समेत मैदानी क्षेत्रों के कई राज्य इस समय तेज गर्मी से तप रहे हैं। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी और बारिश के बाद समीपवर्ती क्षेत्रों में गर्मी का असर अब भी थोड़ा कम है। सूरज की तपन से तप रहे देश के कुछ राज्यों के लोगों को एक-दो दिन में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत समेत देश के कुक्ष क्षेत्रों में अगले एक-दो दिन में हल्की बारिश हो सकती है।  

मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 30 अप्रैल के दौरान कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा आज असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और माहे के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

उक्त राज्यों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का फायदा समीपवर्ती राज्यों और क्षेत्रों को भी मिल सकता है। उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश के कारण उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों के तापमान में थोड़ा गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली समेत कुछ मैदानी क्षेत्रों में गर्मी परेशान कर सकती है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान बढ़ेगा। राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म हो गया है। यहां पर फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिलेगी।

Published : 
  • 27 April 2021, 12:34 PM IST