National Voters’ Day 2024: 'मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी'

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए उनसे चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने कीअपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के लोगों को बृहस्पतिवार को बधाई देते हुए उनसे चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही सभी के लिए एक कर्तव्य भी बताया।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में जानिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास और महत्व

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मुख्यमंत्री ने लिखा, 'सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन। मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है। आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें।'

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘एक्स’ पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को साझा करते हुए आदित्यनाथ ने सभी नव मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने किया वोटरों को जागरूक

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: हमारा संविधान भेदभाव नहीं करता, भारत बनेगा विकसित देश

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।










संबंधित समाचार