महराजगंजः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने किया वोटरों को जागरूक

डीएन संवाददाता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मत के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह विस्तृत रिपोर्ट

मतदाता दिवस पर निकली रैली
मतदाता दिवस पर निकली रैली


महराजगंजः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरूवार को नगर में स्कूली बच्चों ने रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर उनके हक और अधिकारों से रूबरू कराया।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने विभिन्न स्थानों पर मतदाता दिवस के कार्यक्रमों को देखा। स्काउट गाइड, नेशनल कैडेट कोर, स्कूली छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर विशाल रैली निकाली। 

बैनर, तख्तियों पर स्लोगन
"एक वोट की ताकत-बदलेगी देश की सूरत", "स्वयं का विकास तभी जब एक वोट करें सही" आदि स्लोगनों को बैनर-तख्तियों पर लिखा गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैनर एवं तख्तियों पर स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया। 

इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महराजगंज इंटर कालेज के अलावा, स्काउट गाइडों, एनसीसी छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। 










संबंधित समाचार