नरेन्द्र मोदी एनसीसी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित,जानिए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि ‘अमृत काल की एनसीसी’ थीम पर एक सांस्कृतिक आयोजन भी इसमें शामिल होगा। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Delhi: गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर कसा तंज, जानिए क्या बोले

यह भी पढ़ें: ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन जी20 में आर्थिक विचारों पर छाया रहा: संघ प्रमुख भागवत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की सच्ची भारतीय भावना के अनुरूप 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस साल की रैली का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें | Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से साझा की यह बात, जानिए पूरा अपडेट

विशेष अतिथि के रूप में ‘‘वाइब्रेंट विलेज’’ (सीमाओं पर स्थित गांव) के 400 से अधिक सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी की पीएम रैली में भाग लेंगी।










संबंधित समाचार