NCC: सीडीएस अनिल चौहान ने किया एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा, जानिए गार्ड ऑफ ऑनर पर क्या बोले

डीएन ब्यूरो

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर का निरीक्षण किया और राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीडीएस अनिल चौहान ने किया एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा
सीडीएस अनिल चौहान ने किया एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा


नयी दिल्ली: सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को यहां जारी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर का निरीक्षण किया और राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। 

सीडीएस ने एनसीसी की तीनों शाखाओं सेना, नौसेना और वायु सेना से आए कैडेट द्वारा दिए गए 'गार्ड ऑफ ऑनर' की समीक्षा की, जिसके बाद महिला कैडेट ने शानदार बैंड का प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि एनसीसी, 'एकता और अनुशासन' के अपने आदर्श के अनुरूप दुनिया में सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के रूप में विकसित हुआ है।

जनरल चौहान ने अपने संबोधन में देश के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सौहार्द के गुण विकसित करने में एनसीसी के योगदान की सराहना भी की।










संबंधित समाचार