Maharashtra: कांग्रेस के नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, संभाला कार्यभार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में आज विधानसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ। कांग्रेस के विधायक नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

विधानसभा स्पीकर चुने गए  नाना पटोले
विधानसभा स्पीकर चुने गए नाना पटोले


मुंबईः आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुआ था। जिसमें महा विकास अघाड़ी से नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार किशन कठोरे ने रविवार को स्पीकर पद से अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद स्पीकर पद का चुनाव टल गया और नाना पटोले के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: सियासी तूफान के बीच बोले नाना पटोले- अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, CM बनने के लिए तैयार

The #MahaVikasAghadi candidate & Congress leader Nana Patole has been elected as Maharashtra Assembly Speaker. pic.twitter.com/SAgE24kR0C

यह भी पढ़ें | परमबीर सिंह को एमवीए सरकार की छवि खराब करने का इनाम मिला, जानिये किसने कही ये बात


नाना पटोले ने आज से ही अपना पदभार भी संभाल लिया है। प्रोटेम स्पीकर दिलीप वाल्से पाटिल ने आज स्पीकर चुने जाने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी इसी दौरान यह फैसला हुआ।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, नाना पटोले एक किसान परिवार से आते हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे सबको इंसाफ दिलाने का काम करेंगे।










संबंधित समाचार