रायबरेली में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

रायबरेली की 270 के करीब मस्जिदों में शांति पूर्ण तरीके से आज ईद की नमाज संपन्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में आज ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान जिले की सभी 270 मस्जिदों में प्रशासन की मंशा के अनुरूप मस्जिद के बाहर नमाज नहीं पढ़ी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। शहर के डबल फाटक ईदगाह में नमाज अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई और इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के दौरान ईदगाह के बाहर एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा और सीओ सदर अमित सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले की सभी ईदगाहों में परिसर के अंदर ही शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की जा रही है। उन्होंने यातायात व्यवस्था के बारे में बताया कि जिले भर में क्रेन और ड्रोन की व्यवस्था की गई थी, ताकि कहीं भी सड़क जाम की स्थिति न बने। मस्जिद के बाहर नमाज न अदा करने के संबंध में उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया है। इस दौरान मस्जिदों के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी भी मौजूद रहे।

शिक्षाविद् डॉ. शशिकांत शर्मा ने कहा कि ईद के त्योहार पर भाईचारा बढ़ाने के लिए ईदगाह में नमाज अदा करने आए हैं। सभी से गले मिलकर वह संदेश दे रहे हैं कि हमारी गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रहनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जिले में करीब 300 स्थानों पर मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। सभी को हिदायत दी गई थी कि सड़क पर नमाज न अदा करें।