Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में नई बख्शे जाऐंगे दंगाई, होगी ये सख्त कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हमला मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आज शनिवार को शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागपुर हिंसा के बाद हुई कार्रवाइयों पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह की वजह से हालात बिगड़े। हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई उनसे ही करेंगे। जिन लोगों ने भी पुलिस को निशाना बनाया, उन उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसी पोस्ट करने वाले भी आरोपी ही माने जाएंगे। अब तक हम कई ऐसे पोस्ट हटा चुके हैं। हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे।

नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागपुर हिंसा में कोई विदेशी या बांग्लादेशी एंगल था या नहीं? यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। जांच जारी है।

सीएम ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। अगर वे मुआवजा देने में असमर्थ होते हैं, तो उनकी संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम किया जाएगा।

सरकार ने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों की गाड़ियां आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें 3 से 4 दिनों के भीतर मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया ट्रैकिंग के जरिए अब तक 68 भड़काऊ पोस्ट की पहचान कर उन्हें डिलीट किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से दंगे भड़काने की साजिश रच रहे थे, उन पर भी अन्य आरोपियों की तरह कड़ी कार्रवाई होगी।

जानकारी के अनुसार नागपुर में औरंगजेब की कब्र को जलाने की कोशिश की खबर सामने आई थी, जिस पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, कुरान की आयत लिखी चादर जलाने की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिससे सांप्रदायिक तनाव पसरा।

Published : 
  • 22 March 2025, 3:35 PM IST

Advertisement
Advertisement