नागपुर: नकली नोटों के कारोबार में शामिल सात लोग गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू

जीआरपी ने नकली नोटों के कारोबार में शामिल पश्चिम बंगाल से पांच और पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 9:17 AM IST
google-preferred

नागपुर: नकली नोटों के कारोबार में नागपुर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल से पांच और पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले लखफर मंडल ने अप्रैल की शुरुआत में 500 रुपये के नकली नोट का उपयोग कर नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक खाद्य पैकेट खरीदने का प्रयास किया था। 

इस मामले में मंडल ने विक्रेता दिए गए 450 रुपये के साथ भागने का प्रयास किया था। विक्रेता ने मंडल को पकड़ लिया और उसे रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। इसके बाद आरपीएफ ने उसे जीआरपी को सौंप दिया।

इसके बाद, एसपी अक्षय शिंदे और वरिष्ठ निरीक्षक मनीषा काशिद के नेतृत्व में, जीआरपी टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से पांच और पुणे ग्रामीण के चाकन से दो और लोगों को गिरफ्तार किया। 

उनमें से एक महिला की पहचान शशिकला दाउदकर के रूप में की गई है। जीआरपी टीम ने कुल 70,500 रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं। 

Published :