

वैशाली और आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। डाइनमाइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी खबर
मुजफ्फरपुर: वैशाली और आम्रपाली एक्सप्रेस को लेकर एक नया अपडेट आया है। वैशाली और आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन के रुट को डायवर्ट किया गया है। इसका कारण बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच आटोमैटिक सिगनलिंग का काम है। साथ ही कमीशनिंग व नान -इंटरकॅालिंग कार्य के लिए ब्लाक देने से कुछ ट्रेनों के रुट को बदला गया है।
ट्रेन का रूट डायवर्ट होने की वजह से यात्रियों को सफर में कुछ दिक्कत आ सकती है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अमृतसर से 5 मार्च को खुलने वाली अमृतसर -सहरसा एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग गोरखपुरकैंट-कप्तानगंज-थावे- सीवान के रास्ते चलाई गई। इसी तरह नई दिल्ली से 5 मार्च को खुलने वाली नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कैंट-कप्तानगंज-थाने-सीवान के रास्ते चली।
दरभंगा से 6 मार्च को खुलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से दुबारा निर्धारित होकर चलाई जाएगी।
होली को ध्यान में रखते हुए ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेनों पर अलर्टनेस को बढ़ाया गया है। साथ ही प्रशासन भी चौकन्ना है।
बिहार में शराब बंदी के बाद से ट्रेन में शराब तस्करी बहुत बढ़ गई है। इसलिए पुलिस प्रशासन के द्वारा नई दिल्ली, कोलकाता, अमृतसर एंव झारखंड से आने वाली ट्रेनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है।