

मुर्शिदाबाद में एक बार फिर जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन द्वारा हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने की कोशिशों के बीच रविवार सुबह जिले के धुलियान इलाके में उपद्रवियों द्वारा फिर फायरिंग की खबर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इसमें दो बच्चों के घायल होने की खबर है। हिंसाग्रस्त अन्य इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
शांति बैठक करेगा आयोजित
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार रात से ही जिले के हिंसाग्रस्त व संवेदनशील कई इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने पूरी रात सूती और शमसेरगंज थाना क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस भी गांवों का भी दौरा कर रही है।
हिंसा के सिलसिले में मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों से अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला प्रशासन सभी संगठनों के साथ आज सूती में शांति बैठक भी आयोजित करेगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार भी शनिवार रात से मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं।
शांति बहाली के लिए डीजीपी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने खुद कुछ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया है। शनिवार को उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा था कि किसी भी तरह की हिंसा व गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सड़क पर उतरकर कानून अपने हाथ में न लें।
जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 15 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोग घायल भी हुए हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था।