सिरसा में रिश्तों का कत्ल: झगड़े में पत्नी की हत्या , हथियार लेकर सरेंडर करने पहुंचा आरोपी पति

हरियाणा में सिरसा जिला के रामपुरा बिश्नोईया गांव शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 7:12 PM IST
google-preferred

सिरसा: हरियाणा में सिरसा जिला के रामपुरा बिश्नोईया गांव शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के बाद पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस को बताया आरोपी रणजीत उर्फ बबलू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने नया वाहन खरीदा था। वाहन की किस्त भरने में उसे परेशानी आ रही थी। इसी बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा रहता था।

शनिवार रात को भी इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। रविवार सुबह पुलिस, फोरेंसिक व क्राइम टीमें घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं।

Published : 
  • 28 July 2024, 7:12 PM IST