

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक की मां कामाख्या धाम लौटते समय रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर रविवार रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चौसा बिहार निवासी देव कसेरा (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मां कामाख्या धाम से निशा आरती करके अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। आरोपियों ने उसे रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही देव के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता ज्योति प्रकाश की तहरीर पर 3 नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय देव के साथ उसके दोस्त भी थे, जिन्होंने देखा कि कैसे मनबढ़ों ने बिना किसी कारण के उसे पीट रहे थे। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।