Murder in Maharajganj: महराजगंज में कलयुगी बेटे ने कर डाली मां की निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: जनपद में एक कलयुगी बेटे ने उसको जन्म देने वाली मां की ही निर्मम हत्या कर डाली। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की ये वारदात बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर गांव की घटना है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, क्षेत्र में कोहराम
शराब पीने के आदि अवनीश उर्फ़ चिंटू तिवारी ने पैसे न मिलने पर अपनी मां शशि प्रभा पत्नी स्वर्गीय कृष्ण बिहारी उम्र करीब 65 वर्ष को उस अपने घर के आंगन में मौत के घाट उतार दिया, जब उसकी मां खाना बना रही थी। आरोपी चिंटू तिवारी मृतक शशि प्रभा का सबसे छोटा बेटा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी बेटा अपनी मां से शराब पीने के लिए पैंशन का पैसा मांग रहा था। मां ने जब पैसे देने से इनकार किया तो उसने छत से पत्थर चलाकर मां की जान ले ली जान।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गन्ना बकाया भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने की भूख हड़ताल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ ग़ैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।