Murder in Gorakhpur: 24 घंटे के अंदर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के डोमारघाट निवासी 15 वर्षीय अंकुर निषाद पुत्र महेंद्र निषाद विजयदशमी का मेला देखने के लिए गोरखपुर आया हुआ था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: खजनी थाना (Khajni Police Station) क्षेत्र के डोमारघाट (Domarghat) निवासी 15 वर्षीय अंकुर निषाद पुत्र महेंद्र निषाद विजयदशमी का मेला देखने के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) आया हुआ था कि बीती रात को पुरानी रंजिश (Old Rivalry) में मनबढ़ युवकों (Youth) ने चाकू (Knife) से गोंदकर कर निर्मम हत्या (Murder) कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी (SP City Abhinav Tyagi) क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी राजघाट थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर (SSP Dr. Gaurav Grover) के निर्देश पर एसओजी टीम (SOG Team) और राजघाट पुलिस आरोपियों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही आखिरकार पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास निषाद, विशाल निषाद, प्रदीप कुमार, जितेंद्र निषाद और सुग्रीव निषाद के रूप में हुई है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू को भी बरामद कर लिया है। पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।
यह भी पढ़ें |
Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में भूमि विवाद को लेकर भाई ने ही कर डाली सगे भाई की हत्या
पुरानी रंजिश के चलते की हत्या
सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी और मृतक के बीच है 6 माह पहले विवाद हुआ था जिसको लेकर मुख्य आरोपी ने ऑनलाइन चाकू भी मंगवाया था और अपने साथियों के साथ मिलकर 12 अक्टूबर की रात विजयदशमी के दिन घटना को अंजाम दिया। फिलहाल महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेजने की बाद राहत की सांस ली।