

यूपी के बदायूं में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरसैनी में मुर्गी फार्म पर सो रहे किसान की बदमाशों ने शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव छपरा निवासी रामपाल (50) पुत्र बसंती के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान किसान के साथ दूसरी चारपाई पर उसकी पत्नी भी सो रही थी। इसी बीच देर रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों ने किसान के सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जागी पत्नी कमलेश पति को खून से लथपथ हालत में देख सुधबुध खो बैठी।
रविवार तड़के खेतिहर इलाके में शौच को गए ग्रामीणों ने कमलेश को रोते-बिलखते देखा तो उन्हें हत्या की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति रामपाल के साथ मुर्गी फार्म में सो रही थीं। रात में करीब 2 बजे अचानक दो अज्ञात बदमाश आए और रामपाल के सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
किसान की पत्नी ने बताया कि उनके तीन बेटी और एक बेटा है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा दिल्ली में नौकरी करता है
करीब चार साल पहले मृतक रामपाल के बहनोई की मौत हो गई थी। जिसके चलते रामपाल, पत्नी कमलेश के साथ बहन के यहां रहने लगे थे। उन्होंने गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर खुद का मुर्गी फार्म खोल रखा था। इसके साथ ही एक रिटायर्ड दरोगा की जमीन को बंटाई पर लेकर खेतीबाड़ी कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मौके से हत्या से जुड़े सबूत जुटाए गए हैं। हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस हत्या की तफ्तीश में जुट गई है।