बड़ी खबर: नाबालिग छात्र अभय की मौत के मामले में चोखराज इंटर कालेज के विद्यालय प्रबंधन समिति के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

सिसवा के चोखराज स्कूल के तीसरे मंजिल से गिरकर हुई अभय की मौत के मामले में कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन समिति को दोषी मानते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 20 January 2023, 4:35 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सिसवा के चोखराज स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर हुई दसवीं कक्षा के छात्र अभय गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। चंद घटों के अंदर परिजनों के तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: आधी रात को कैसे हुई सिसवा के चोखराज स्कूल में नाबालिग छात्र की मौत? क्या पुलिस प्रशासन की निष्पक्ष जांच में हो जाएगा सत्यता का खुलासा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सिसवा स्थित चोखराज इंटर कालेज के हास्टल में रहकर पढ़ रहे अभय गुप्ता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी ख़बर: हास्टल में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में दर्दनाक मौत, परिजनो ने जतायी हत्या की आशंका

इस मामले में मृतक के पिता छोटेलाल कुशीनगर जिला के कल्याणपुर छपरा निवासी की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन समिति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 के अंतर्गत धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 
  • 20 January 2023, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.