

सिसवा के चोखराज स्कूल के तीसरे मंजिल से गिरकर हुई अभय की मौत के मामले में कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन समिति को दोषी मानते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः सिसवा के चोखराज स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर हुई दसवीं कक्षा के छात्र अभय गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। चंद घटों के अंदर परिजनों के तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सिसवा स्थित चोखराज इंटर कालेज के हास्टल में रहकर पढ़ रहे अभय गुप्ता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक के पिता छोटेलाल कुशीनगर जिला के कल्याणपुर छपरा निवासी की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन समिति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 के अंतर्गत धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No related posts found.