Maharashtra Politics: शिवसेना नाम और निशान को लेकर उद्धव ठाकरे ने सहयोगियों संग की बैठक, बनी ये रणनीति

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दल को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष बाण’ चुनाव चिह्न दिये जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को करीबी सहयोगियों के साथ यहां शिवसेना भवन में बैठक की।

उद्धव ठाकरे ने अपने खेमे के नेताओं संग की बैठक (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे ने अपने खेमे के नेताओं संग की बैठक (फाइल फोटो)


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दल को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष बाण’ चुनाव चिह्न दिये जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को करीबी सहयोगियों के साथ यहां शिवसेना भवन में बैठक की।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत, सुभाष देसाई, अनिल देसाई और अनिल परब ने उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में भाग लिया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विभानसभा भंग करने की जल्द हो सकती सिफारिश, संजय राउत ने दिए ये संकेत, जानिए बड़े सियासी अपडेट

ठाकरे ने अनेक जिलास्तरीय नेताओं को भी आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाया है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शिंदे की अगुवाई वाले धड़े को असली शिवसेना की मान्यता दी और उसे ‘धनुष बाण’ चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने का आदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के बागी विधायक का बयान- हम राकांपा और कांग्रेस के काम करने के तरीके से नाराज हैं

इससे उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है जिनके पिता बालासाहेब ठाकरे ने 1966 में पार्टी की स्थापना की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि निर्वाचन आयोग के इस फैसले को लेकर सभी राजनीतिक दलों को आंखें खुली रखनी चाहिए और चौकन्ना रहना चाहिए।










संबंधित समाचार