देखिये तस्वीरें, मुंबई में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव, भारी परेशानियों से जूझ रहे लोग

डीएन ब्यूरो

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल से ही रही लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है। पढिये, पूरी खबर..

जगह-जगह जलभराव ने बढाई जनता की परेशानी
जगह-जगह जलभराव ने बढाई जनता की परेशानी


मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रही तेज और लगातार बारिश के कारण वहां के लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में भारी जलभराव होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दक्षिण मुंबई समेत मुबंई के लगभग सभी उपनगरीय क्षेत्रों में लोगों को बारिश के कारण कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण लोगों का बाहर निकलना कम देखा गया लेकिन जलभराव के कारण जरूरी कार्यो के लिये भी निकलना भी लोगों के लिये दूभर हो गया।

पूरे मुबंई में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बीते दिन शनिवार सुबह से बारिश ने ज्यादा बड़ा रूप लिया, जिस कारण सड़कों पर पानी भर गया। रविवार सुबह भी कई क्षेत्रों में तेज बरसात के कारण लोगों की परेशानियों में इजाफा हुआ। 

मौसम विभाग ने अभी मुंबई में बारिश की संभावना जतायी है, ऐसे में लोगों को खास ऐहतियात बरतने जरूरी हैं।    
 










संबंधित समाचार