

मुंबई के नागपाड़ा इलाके में पानी की टंकी साफ करते समय मजदूरों के साथ बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के वॉटर टैंक में दम घुटने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को जेजे अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जे जे अस्पताल में मजदूरों को देखने वाले डॉक्टर ने बताया कि दम घुटने से पांच लोग बेहोश हुए थे, जिन्हें अस्पताल लाया गया। इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।
शुरुआत में पांच मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार मजदूरों की मौत हुई है और पांचवे मजदूर की तबीयत ठीक है।
गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल, मिंट रोड, नागपाड़ा के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय पांच ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।