केवल इस अभिनेता के साथ बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं जया प्रदा

बॉलीवुड में लंबे समय तक सिने प्रेमियों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री जया प्रदा फिर एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने का मन बना रही है, लेकिन इसके लिये वे किसी खास अभिनेता के साथ आने चाहती है, जिसके नाम का उन्होंने खुलासा भी किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 4 September 2018, 5:44 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करना चाहती है। लेकिन जया प्रदा का कहना है कि भविष्य में अच्छा मौका मिला तो मैं उनके साथ दोबारा जरूर काम करना चाहूंगी, लेकिन इस इस बात पर निर्भर करेगा कि मुझे कौन सा रोल ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन तोड़ेंगी आठ साल का ब्रेक, इस फिल्म से करेंगी कमबैक 

जया प्रदा ने अमिताभ के साथ शराबी, आखिरी रास्ता,गंगा जमुना सरस्वती, आज का अर्जुन, इंद्रजीत और कोहराम जैसी फिल्मों में काम किया है। अमिताभ और जयाप्रदा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते आये हैं। जयाप्रदा एक बार फिर से अमिताभ के साथ काम करना चाहती है। जयाप्रदा ने कहा है कि यदि उन्हें मौका और सही रोल मिला, तो वह फिर से अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें: मेरठ में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, बेकाबू हुई मदहोश भीड़

जयाप्रदा ने कहा, “अमित जी और मैंने अपने फिल्मी करियर में लंबा रास्ता तय किया है। जितनी फिल्में हमने साथ में की हैं, वे सभी मेरे लिए बेशकीमती हैं। वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और उनके जैसे अभिनेता के साथ काम करना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव होता है। मैं उन्हें हमेशा शुभकामनाएं देती हूं। 
 

Published : 
  • 4 September 2018, 5:44 PM IST

Advertisement
Advertisement