Train Accident: देश में रेल हादसों का सिलसिला जारी, पटरी से उतरी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 2 की मौत, 20 यात्री घायल

झारखंड के चक्रधरपुर में मालगाड़ी से टकराने के कारण हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 20 लोगों के घायल होने के बाद 2 की मौत हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2024, 11:51 AM IST
google-preferred

झारखंड में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। चक्रधरपुर के पास बड़ाबंबू में मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गए। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच हुआ। यह घटना राज्य में पिछले छह महीनों में हुई तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। 

टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हादसे में 2 लोगों की मौत होने के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में अभी तक 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम घायलों के इलाज के लिए मदद करने में जुट गई है। 

आपको बताते चलें कि ट्रेन  हावड़ा से मुंबई जा रही थी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है। दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है। 

वहीं घायलों व उनके परिजनों के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। मौके पर पहुंची टीम लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। आनन फानन में कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं हादसे के कारण की भी जांच की जा रही है।