Oscar 2023: ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’, जानिये इस फिल्म की खास बातें

गुजराती फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2022, 12:46 PM IST
google-preferred

मुंबई: गुजराती फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

छेल्लो शो गुजराती फिल्म है, जिसे पान नलिन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की पूरी कहानी गांव के एक बच्चे पर बुनी गई है। फिल्म छेल्लो शो के निर्देशक पान नलिन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित, मिला ये अवार्ड

उन्होंने लिखा, “यह किसी सपने की तरह है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और एफएफआई जूरी मेंबर्स को धन्यवाद। छेल्लो शो पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया।

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में इंदिरा गांधी के रूप में नजर आएंगी कंगना रनौत, बचपन की फोटो शेयर कर कही ये बातें

मैं अब फिर से सांस ले सकता हूं और सिनेमा पर विश्वास कर सकता हूं, जो लोगों को एंटरटेन और इंस्पायर करता है।छेल्लो शो गांव के एक छोटे बच्चे समय की कहानी है जिसे फिल्मों से प्यार होता है।

गुजरात के छलाला गांव में बच्चा फिल्म देखने के लिए प्रोजेक्शन रूम में एक सिनेमा प्रोजेक्टर टेक्नीशियन की मदद से पहुंचता है और कई फिल्में देखता है। फिल्में देखते हुए उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा कल्चर को बखूबी दिखाया गया है।फिल्म का प्रीमियर 10 जून 2021 को 20वें त्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।(वार्ता)

No related posts found.