

मुंबई के गूगल ऑफिस में सोमवार को फोन पर बम की धमकी भरा कॉल आया है। फोन करके कहा गया कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: सोमवार को मुंबई में गूगल के ऑफिस में धमकी भरा फोन आया है। फोन पर कहा गया कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है। धमकी भरे कॉल के बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में हैदराबाद से एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
गूगल के ऑफिस में धमकी भरे कॉल के मामले में मुंबई पुलिस ने बीकेसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।